शादी में क्या पहनें (wedding dress)? जी हां शादी का मौसम यही सवाल खड़ा करता है. क्योंकि ग्रीष्म, वर्षा, शरद और पतझड़ के अलावा एक सीजन और है जो कि खासकर भारत में ही देखने को मिलता है – वेडिंग सीजन.
नवंबर से मार्च तक इस सीजन में सभी के घर शादी के निमंत्रण से भर जाते हैं. जिनके घर शादी है, उनके लिए तो हर आयोजन या कार्यक्रम की एक खास ड्रेस तैयार होती है. असल दुविधा कह लीजिए या दिक्कत – खासकर महिला मेहमानों को सबसे ज्यादा परेशानी इसी की होती है कि किसकी शादी में क्या पहनें.
दूसरों की शादी में ना आप ज़रूरत से अधिक साधारण दिखना चाहेंगी, और ना ही ज्यादा बन-ठन कर जाना.
अनेक शादियों में भी शरीक होना है तो आप कपड़े भी दोहराना नही चाहेंगी. आखिर हर फंक्शन की तस्वीरें अपलोड करने का ज़माना जो है. ऐसे में क्यों न कुछ ऐसे वेडिंग ट्रेंड्स की बात करें जो ना ज्यादा सादे हैं और ना ही भड़कीले.
आपको आरामदायक महसूस कराने के साथ-साथ यह विकल्प आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे.
एसिमेट्रीकल केप
केप इन दिनों काफी लोकप्रिय होते जा रहें हैं. लहंगा हो या साड़ी, या फिर कोई सिल्क गाउन, इन सभी के साथ एक नेट एसिमेट्रीकल केप कमाल कर रहे हैं. केयरफ्री लुक के लिए आप एक हल्का लहंगा और सरल चोली के साथ अपना केप चुन सकती हैं. इस लुक के साथ भारी नेकलेस या दुपट्टे की कोई जरूरत नहीं है.
फ्लोर-लेंथ अनारकली कुर्ता विद फ्रंट स्लिट
अनारकली कुर्तों का वेडिंग सीजन से अलविदा लेना मुश्किल है. हर सीजन कुछ नए बदलावों के साथ ये फिर ट्रेंड में आते ही रहते हैं. वेडिंग सीजन में फ्लोर-लेंथ वाले अनारकली कुर्ते आजमाएं जिनमें सामने से एक लंबा कट हो. फिटेड पैंट के साथ यह बेहतरीन लुक देते हैं. थोड़ा अधिक प्रत्यक्ष लुक के लिए सीक्वेंस्ड या ब्रोकेड पैंट आजमाएं.
फ्रिंज डिटेल्ड साड़ी
फ्रिंज एक और ऐसा ट्रेंड है जिसे भारतीय फैशन में बहुत पसंद किया जाता है. फ्रिंज साड़ी देखने में शानदार लगती हैं, और साथ ही परंपरागत परिधान को एक पश्चिमी टच भी मिलता है.
लौंग स्ट्रेट कट कुर्ता
सादगी एवं एलिगेंस यानी लालित्य से संजोया यह लुक कभी भी आपको निराश नही करेगा. एक लंबे स्ट्रेट कुर्ते को गोल्डन लहंगे, लौंग स्कर्ट या पलाजो के साथ पेयर किया जा सकता है. इस आउटफिट के साथ दुपट्टा लेना या ना लेना आपकी मर्जी हो सकती है.
जैकेट
केप की तरह जैकट्स भी ट्रेडिशनल लुक में पश्चिमी तडका लगा रहे हैं. एक साधारण फ्लोर-लेंथ अनारकली में एक एम्बेलिश्ड जैकेट चार चांद लगा सकते हैं. प्लेन गौण के साथ एसिमेट्रीकल फ्लोर लेंथ जैकेट कमाल कर सकते हैं. फ्लोर लेंथ ओपन जैकेट को सिगरेट पैंट या धोती पैंट के साथ पेयर करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इन्हें फ्लोरल लहंगे के साथ भी आजमाया जा सकता है.