भारत ओलंपिक में कभी टॉप-10 देशों में न पहुंच पाया हो लेकिन कोरोना संक्रमण में वह दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहुंच गया है.
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच रही है जबकि देश एक जून से अनलॉक डाउन के पहले चरण में प्रवेश कर गया.
अब अधिकतर क्षेत्रों को खोलने की छूट दे दी गई है
भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 5394 हो गई है.
विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर बना हुआ है, जहां इस महामारी से अब तक 17 लाख 90 हजार 172 लोग प्रभावित हुए हैं.
ब्राजील (5.14 लाख) दूसरे, रूस (4.5 लाख) तीसरे, ब्रिटेन (2.76 लाख) चौथे, स्पेन (2.39 लाख) पांचवें और इटली (2.32) छठे स्थान पर है.
भारत में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
भारत में 91,819 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं जबकि अब यहां कोरोना संक्रमण के 93,322 सक्रिय मामले हैं.
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख 66 हजार 946 पहुंच चुकी है जबकि 3 लाख 72 हजार 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
सरकार के अनुसार वह कोविड-19 की रोकथाम, उसे फैलने से रोकने और उसके प्रबंधन के लिए एक श्रेणीबद्ध, पूर्व-नियोजित और व्यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से, राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ कई कदम उठा रही है. उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है. सरकार के अनुसार इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल दर 47.76% हो गई है.
कोरोना के श्रोत चीन में इस महामारी की तेजी थम चुकी है और चीन में अब तक 84,146 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है.
यूरोपीय देश फ्रांस में अब तक 1,89,009 लोग संक्रमित हुए हैं और 28,805 लोगों की मौत हो चुकी है.
जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,83,410 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,540 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना
24 मार्च पहला लॉकडाउन: 519 मामले
14 अप्रैल दूसरा लॉकडाउन: 10815 मामले
3 मई तीसरा लॉकडाउन: 40263 मामले
18 मई चौथा लॉकडाउन: 96169 मामले
1 जून अनलॉकडाउन पहला चरण: 1,90,535 मामले