ट्रेन यात्रा और बॉलीवुड के सदाबहार फ़िल्मी गाने – एपिसोड 4

बॉलीवुड और रेल का एक ख़ास संबंध है, इतना तो आप जानते ही हैं. रेल या इसके इर्द गिर्द की थीम पर फिल्माए गए गाने हिंदी सिनेमा का एक खास हिस्सा हैं. इस पॉडकास्ट में गुनगुनाएं रेल से जुड़े अपने खट्टे-मीठे अनुभव. इस हसीन गीतों के सफ़र में इस तरफ हैं सुरभि… और उधर आप. सुनें सुनाएं भारत बोलेगा.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी