आपसे शेयर करते हुए हर्ष हो रहा है कि गूगल ने भारत बोलेगा को एक मीडिया संस्थान के रूप में मान्यता दी है. अब आप गूगल पर हमें रिव्यू कर सकते हैं और अपनी रेटिंग भी दे सकते हैं.
आपसे यह शेयर करते हुए भी गर्व हो रहा है कि गूगल हेड क्वार्टर से इस संबंध में जो हमें चिट्ठी आई है, उसे एक भारतीय – सपना चड्ढा- ने ही साइन किया है.
गूगल पर हमें रिव्यू करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
आपकी रेटिंग के माध्यम से हम अपने सहयोगियों की कार्यशैली बेहतर बना सकेंगे. साथ ही भारत बोलेगा को एक ब्रांड के रूप में स्थापित होने में भी मदद मिलेगी.
हमारी कोशिश होती है कि पाठक और समाचार-विचार के मध्य परस्पर संबंध बने रहें.