गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस बार हॉलीवुड फिल्म ‘ला ला लैंड’ का खूब जादू चला. संगीत और रोमांस से सजी इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगेरी में कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए.
अमरीकी फ़िल्म और टेलीविज़न जगत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर साल ये पुरस्कार दिए जाते हैं.
रायन गोस्लिंग को ‘ला ला लैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया. मोशन पिक्चर म्यूजिकल या कॉमेडी कैटेगिरी में रायन गोस्लिंग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और एमा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला.
इसी कैटेगिरी में ‘ला ला लैंड’ को बेस्ट मोशन पिक्चर का अवॉर्ड भी मिला. फिल्म ने अवॉर्ड के साथ-साथ गोल्डन ग्लोब्स में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.