जब बात सजने संवरने (makeup) की आती है तो अक्सर हम असमंजस में पड़ जाते हैं कि किस आर्टिस्ट का चुनाव करें, किस सैलून या स्टूडियो पर भरोसा करें.
इसी बीच करवा चौथ, दीपावली व भैया दूज पर ज़बरदस्त ऑफर और अपनी उम्दा सर्विस से ए.वी. स्टूडियो ने दिल्ली वासियों का दिल जीत लिया है.
दिल्ली के यमुना विहार में ए.वी. स्टूडियो एक ऐसे फैशन सैलून के रूप में उभरा है जहां हर कोई जा सकता है, चाहे वे महिलाएं हों या पुरुष.
इसे हम बोलचाल की भाषा में यूनिसेक्स सैलून (unisex salon) कहते हैं.
ए.वी. स्टूडियो (A V Studio) के हेयर डिज़ाइनर एवं मेकअप आर्टिस्ट (hair designer and makeup artist) कुशल और प्रशिक्षित हैं. इस सैलून के संस्थापक आकाश वर्मा हैं जिन्होंने खुद टोनी एंड गाए (Toni & Guy) एवं लॉरियल पेरिस (L’Oréal) से प्रशिक्षण लिया है.
ए.वी. स्टूडियो यानी आकाश वर्मा स्टूडियो की स्थापना 2021 में हुई और बहुत जल्द ही इस सैलून ने अपने अच्छे काम एवं सरल स्वभाव से सबके दिलों में अपनी जगह बना ली.
जन्मदिन हो या वर्षगांठ या कोई भी ख़ास समारोह या तीज-त्यौहार – इन मौकों पर तो ख़ासकर सभी सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहते हैं एवं थोड़ा हटके दिखना चाहते हैं.
हर पल बदलते फैशन और ट्रेंड के ज़माने में सही आर्टिस्ट का चुनाव हमें एक दुविधा में धकेल देता है और ख़ुशी के मौके को जीने की चाह बढ़ा देता है.
लेकिन, एक बार मन बना भी लें तो फिर शुरुआत होती है ऐसे सैलून की जो आपके बजट में हो.
ऐसे में ए.वी. स्टूडियो आपकी हर चाह पूरा करता है. यह सैलून हर समाधान लिए आपके सामने आ जाता है.
करीने से तैयार किया गया यह सैलून अपने हर उपभोक्ता को एक-समान शिद्दत से निखारता है.
चाहे वह हेयर स्टाइलिंग हो या हेयर कलर या फिर फेशियल, मेनीक्योर, पेडीक्योर, वैक्सिंग और नेल आर्ट जैसी सेवाएं, ए.वी. स्टूडियो के काबिल स्टाफ हर काम में माहिर हैं.
त्योहारों पर ए.वी. स्टूडियो नए ऑफर्स पेश करता है. इनके डिस्काउंट पैकेज इतने लुभावने होते हैं कि आप तय नहीं कर पाएंगे कि क्या करवाएं क्या नहीं.
हाल ही में जिन ऑफर को इस सैलून ने पेश किया उनमें प्रमुख हैं – मात्र 499 रूपए में क्लीन अप, फेस ब्लीच, नेक ब्लीच, वैक्सिंग, थ्रेडिंग.
यदि आपका बजट दो से तीन हज़ार तक का हो, तब तो आपको अन्य सेवाओं के साथ बॉडी मसाज से लेकर एडवांस्ड फेसियल (रेड वाइन फेसियल, शेरिल्स फेसियल, हायड्रा फेसियल) एवं मैनीक्योर-पेडीक्योर तक सारी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी.
अपने सगे-सम्बन्धियों और मित्रों को ए.वी. स्टूडियो के बारे में आज ही बताएं. ध्यान रहे, इस सैलून के फेस्टिव स्पेशल ऑफर्स सुन कर खुद को रोकना मुश्किल हो सकता है!
ए.वी. स्टूडियो का पता नोट करें: ब्लाक C3/155 यमुना विहार, दिल्ली. इनसे मोबाइल नंबर 9999085812 पर संपर्क किया जा सकता है. इंस्टाग्राम पर यहां क्लिक कर इनके काम को देखा जा सकता है.