कितने भरोसेमंद हैं जिंकलूम टैंक

उच्चतम गुणवत्ता वाले जिंकलूम टैंक (Zincalume Tank) की बात करें तो अच्छी कीमत पर टिकाऊ और विश्वसनीय टैंक का निर्माण प्रतिष्ठित कंपनी डी.पी.एल. स्टार (DPL Star) कर रही है.

डी.पी.एल. स्टार का कहना है कि कंपनी द्वारा कस्टमाइज्ड वाटर स्टोरेज टैंक भी निर्धारित समय पर तैयार कर क्लाइंट की ज़रुरत के अनुसार रिकॉर्ड समय में इन्स्टॉल किया जा रहा है. 

ये उच्च गुणवत्ता वाले जिंकलूम टैंक ही हैं जिससे भारत सरकार की ‘हर घर जल योजना’ (Har Ghar Jal) को सफल बनाने के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है.

हर घर स्वच्छ जल पहुंचाना ‘जल जीवन मिशन’ (Jal Jeevan Mission) का उद्देश्य है और इस मिशन में डी.पी.एल स्टार मुश्तैदी के साथ जलशक्ति मंत्रालय को जिंकलूम टैंक उपलब्ध करा रहा है.

तराशे गए मजबूत स्टील की कई चादरों को जोड़कर जिंकलूम टैंक का निर्माण किया जाता है. पानी के इस टैंक को देश के गांवों एवं पिछड़े इलाकों में जल भंडारण और पानी की सप्लाई के लिए डी.पी.एल स्टार कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है.

डी.पी.एल. स्टार के जिंकलूम टैंक टिकाऊ होने के साथ-साथ पोर्टेबल भी हैं

कंपनी का कहना है कि इनके द्वारा तैयार टैंक का जीवनकाल 40 से 60 वर्ष का है, और इनमें न काई जमती है और न ही जंग लगते हैं. रिसाव की तो कोई सम्भावना ही नहीं है.  

उच्चतम गुणवत्ता वाले जिंकलूम टैंक की बात करें तो अच्छी कीमत पर टिकाऊ और विश्वसनीय टैंक का निर्माण प्रतिष्ठित कंपनी डी.पी.एल. स्टार कर रही है. Zincalume-Tank-by-DPL-Star

सबसे अहम बात यह है कि डी.पी.एल. स्टार द्वारा बनाये गए जिंकलूम टैंक को मेंटेनेंस की ज़रूरत नहीं होती. इन टैंक की यह भी एक खासियत है कि इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरित किया जा सकता है. भविष्य में अगर पानी की ज़रूरत बढ़ी तो इन टैंक का बड़ी आसानी से विस्तार किया जा सकता है.

दिल्ली से सटे इंडस्ट्रियल क्षेत्र बुलंदशहर में कंपनी की आधुनिक औद्योगिक इकाई है जहां इन जिंकलूम टैंक का निर्माण किया जा रहा है.

डी.पी.एल. स्टार द्वारा 25,000 लीटर से लेकर 7,50,000 लीटर तक की क्षमता वाले टैंकों का निर्माण हो रहा है. कंपनी के अनुभवी अधिकारी और तकनीशियन को ही इन टैंकों को स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी