भारत बोलेगा

जब आनंद बक्षी को खिड़की से कूद कर भागना पड़ा

इस पॉडकास्ट (podcast) में आप सुनेंगे कि आखिर क्या कारण था जिसकी वजह से संगीतकार एस.डी.बर्मन (S. D. Burman) के घर की खिड़की से गीतकार आनंद बक्षी (Anand Bakshi) को कूद कर भागना पड़ा था.

गीतकार आनंद बक्षी

जी हां, यही जानेंगे हम इस पॉडकास्ट में जो आज फिर जीने की तमन्ना है (Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai) सीरीज की चौथी कड़ी है. सुनें और सुनाएं भारत बोलेगा पॉडकास्ट, जहां आपको जानकारी भी मिलती है और समझदारी भी.

http://bharatbolega.com/wp-content/uploads/2020/05/Aaj-Phir-Jeene-Ki-Tamanna-Hai-podcast-for-Bharat-Bolega-website.mp3

इस पॉडकास्ट में सुनें गीतकार शैलेन्द्र के बेटे बबलू दिनेश शैलेन्द्र की जुबानी आनंद बक्षी के खिड़की से कूद कर भागने की कहानी.

विदित हो कि आनंद बक्शी ने हिंदी फिल्मों के लिए एक से एक बेहतरीन और सदाबहार गाने लिखे. लेकिन इस गीतकार को किन कारणों से बर्मन दा के घर की खिड़की से कूदना पड़ा, यह एक दिलचस्प क़िस्सा है.

खुद तय करें आपको कैसी ब्रांडिंग चाहिए

यह कहानी तब शुरू हुई जब लेडीज़ ओनली (Ladies Only) फ़िल्म का निर्माण होने वाला था. यह फ़िल्म दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) को बॉलीवुड में बतौर प्रोडूसर लांच कर रही थी.

यह अलग बात है कि साल 1997 में बनकर तैयार हो जाने के बावजूद किसी कारण से लेडीज ओनली अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है.

फ़िल्म का निर्देशन किया था पॉडकास्ट में यह क़िस्सा सुनाने वाले बबलू दिनेश शैलेंद्र ने और मुख्य भूमिका में थे रणधीर कपूर (Randheer Kapoor), सीमा बिस्वास (Seema Biswas), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodhkar), हीरा राजगोपाल और खुद कमल हासन.

आज फिर जीने की तमन्ना है सीरीज के सभी पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version