Site icon भारत बोलेगा

आम्रपाली का सुपरहिट गाना ‘जोगी जाओ रे’

O Sajna Barkha Bahaar Aayee

आम्रपाली का सुपरहिट गाना जाओ रे जोगी जाओ रे, ये हैं प्रेमियों की नगरी कैसे बना?

इसी पर आधारित है भारत बोलेगा का यह पॉडकास्ट.

आम्रपाली Amrapali 1966 में रिलीज़ हुई.

यह लेख टंडन द्वारा निर्देशित फ़िल्म है जिसमें वैजयन्ती माला और सुनील दत्त मुख्य भूमिका में दिखे.

आम्रपाली का संगीत शंकर-जयकिशन द्वारा तैयार किया गया था जबकि लता मंगेशकर द्वारा गाये गए इस मशहूर गीत – जाओ रे जोगी जाओ रे – को लिखा था गीतकार शैलेन्द्र ने.

आज फिर जीने की तमन्ना है सीरीज में आपको लगातार एक-के-बाद-एक क़िस्सा सुना रहे हैं बबलू दिनेश शैलेंद्र.

फ़िल्म डायरेक्टर होने के नाते फ़िल्मी कहानी सुनाने का बबलू दिनेश शैलेन्द्र का अनोखा अंदाज़ है.

सुनें और सुनाएं भारत बोलेगा पॉडकास्ट, जहां आपको जानकारी भी मिलती है और समझदारी भी.

इस सीरीज के सभी पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version