सात दोस्तों से बदले की कहानी है नागिन

साल 1976 में मल्टी स्टार्रर फिल्म नागिन (Nagin) परदे पर आई थी जिसने समीक्षकों का प्यार ना मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई की.

nagin

निर्देशन था राजकुमार कोहली का और फिल्म में काम किया था सुनील दत्त, विनोद महरा, कबीर बेदी, रेखा, योगिता बाली, संजय खान, फिरोज खान, जीतेन्द्र, मुमताज़ और रीना रॉय ने.

यह फिल्म रीना रॉय के करियर की पहली सुपर हिट फिल्म साबित हुई जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली.

नागिन कहानी थी एक इच्छाधारी नागिन (shape-shifting snake) की जो अपने पति की मृत्यु का बदला लेने के लिए छह दोस्तों को मारने की शपथ लेती है.

फिल्म में नागिन का किरदार निभाया था रीना रॉय ने और उनके पति के छोटे से किरदार में दिखाई दिए थे जीतेन्द्र. इन दोनों पर फिल्माया गया गाना, तेरे संग प्यार मैं, आज भी लोकप्रिय है.

फिल्म का संगीत बेहद लोकप्रिय हुआ था और संगीतकार थे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल एवं बोल लिखे थे वर्मा मलिक ने. 

नागिन फिल्म फ्रांकोय ट्रूफॉट की फिल्म, द ब्राइड वोर ब्लैक पर आधारित थी. 

राजकुमार कोहली की फिल्मों में हॉरर एलिमेंट अक्सर पाया जाता था. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि नागिन के 26 साल बाद भी इन्होंने अपने बेटे अरमान कोहली को बतौर अभिनेता लेकर, नाग-नागिन की प्रेम कहानी के इर्द गिर्द एक मल्टी स्टार्रर फिल्म जानी दुश्मन का निर्देशन किया था किंतु इस फिल्म की हताश कर देने वाली असफलता के बाद इन्होंने निर्देशन से आराम लेने का निश्चय किया. 


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी