भारत बोलेगा

वाका वाका शकीरा

2010 फीफा विश्व कप का सुपरहिट थीम सॉन्ग ‘वाका वाका’ ने यूट्यूब पर एक अरब का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है.

इसी के साथ शकीरा तीसरी लैटिन अमेरिकी कलाकार बन गईं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

इससे पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस यह जादू चला चुके हैं.

‘वाका वाका’ गाने के बाद शकीरा पूरी दुनिया में मशहूर हो गई थीं. इस मौके पर शकीरा का कहना था – ‘वाह! वाका वाका को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वह गाना और वह वीडियो जिसने मेरी दुनिया बदल दी.’

फीफा वर्ल्ड कप 2014 में चला था शकीरा के वाका-वाका का जादू

ब्राजील में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप 2014 के विदाई समारोह में तो शकीरा का जादू सिर चढ़कर बोला था. जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मुकाबले से पहले हुए विदाई समारोह की चमक शकीरा ने अपने परफॉर्मेंस से और बढ़ा दी थी.

शास्त्रीय संगीत की भी जानकार हैं शकीरा

शकीरा लैटिन अमेरिका के संगीत परिदृश्य में 1990 के दशक में एक प्रतिभा के रूप में उभरीं.

बेरेंकिया, कोलंबिया में जन्मी और बड़ी हुई शकीरा ने विद्यालय में ही अपनी कई प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया जिनमे रॉक एंड रोल, लैटिन तथा अरब में गायन क्षमता और बेली डांस शामिल हैं.

शकीरा की मातृभाषा स्पेनिश है पर वह सहज अंग्रेजी और पुर्तगाली और इतालवी, फ्रेंच तथा कातालान भी बोल लेती है. वह अरब शास्त्रीय संगीत भी जानती हैं.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version