भारत बोलेगा

एडेल हैं अवाज की मल्लिका

एडेल के गानों में टूटे हुए दिल और रिश्तों की मिठास और कड़वाहट का घोल मिलता है.

एडेल के ‘रोलिंग इन द डीप’, ‘समवन लाइक यू’, ‘मेक यू फील माइ लव’ जैसे रुहानी और मखमली गाने न जाने स्कूली गर्ल्स से लेकर इश्क में गोते लगाते आशिकों ने कितने बार सुने होंगे.

एडेल का पूरा नाम एडेल लॉरी ब्लू एडकिंस हैं. इनका जन्म 5 मई, 1988 को हुआ और ये एक ब्रिटिश गायक-गीतकार हैं.

एडेल ने दुनिया भर में लाखों एल्बम बेचे हैं और ऑस्कर के साथ-साथ कुल 15 ग्रैमी भी जीते हैं. एडेल के पहले दो एल्बम, 19 और 21, से उन्हें खूब प्रशंसा मिली.

2012 में मां बनने के बाद, एडेल ने 2015 में ‘हैलो’ के साथ चार्ट पर वापसी की. फिर तो वर्ष 2017 में एडेल ने अपने एल्बम ‘25’ के लिए पांच ग्रैमी जीते.

इस अवसर पर एडेल स्टेज पर से ही बोल उठीं – ‘मामा, गोल्ड इज गुड’.

एडेल के गानों में संगीत के शौकीनों को टूटे हुए दिल और रिश्तों की मिठास और कड़वाहट का घोल मिलता है.

यह शायद पहली ऐसी रॉक स्टार हैं जो अपने फिजिक को लेकर ज्यादा फ़िक्र नहीं करतीं. एक बार उनकी फिजिक को लेकर जब प्रशंसकों ने एडेल को टोका तो उन्होंने सबों को दो टूक जबाव दिया – ‘फैशन से ज्यादा मुझे आराम पसंद हैं”.

निजी तौर पर एडेल को स्पाइस गर्ल और बियोंसे के गाने पसंद है और बियोंसे के साथ परफार्म करने की चाहत भी. एडेल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में एक एलबम के जरिये की थी.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version