तम्मा तम्मा लोगे और जुम्मा चुम्मा दे दे (Jooma Chumma De De) गानों पर विवाद रहा है. आखिर क्यों? तम्मा तम्मा (Tamma Tamma) तो थानेदार (Thanedar) फ़िल्म का गाना था. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के रोल को कितना सराहा गया था 1990 की इस फ़िल्म में.
जुम्मा चुम्मा दे दे तो काफी लंबा गाना था, जिसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और किमी काटकर (Kimi Katkar) पर फिल्माया गया था 1990 की हिट फ़िल्म हम (Hum) में.
यही विषय है सुरभि के इस पॉडकास्ट का जिसे सुनकर आपको जानकारी भी मिलेगी और समझदारी भी. आखिर यही तो भारत बोलेगा (Bharat Bolega) वेबसाइट की लगातार कोशिश रहती है – जानकारी भी और समझदारी भी.
तम्मा तम्मा या जुम्मा चुम्मा गानों के पीछे किसकी थी प्रेरणा, कहां से आई थी वह धुन. हज़ारों किलोमीटर का सफ़र कैसे तय किया इस संगीत ने. सुनिए सुरभि के इस पॉडकास्ट में.