अभिनन्दन देश का वह लाल है जिसे जन्म देकर उसके माता-पिता फूले नहीं समा रहे होंगे. अभिनन्दन भारतीय वायु सेना का वह फाइटर पायलट है जिसने सैन्यबल का मान रखा है, भारत का झंडा पाकिस्तान में गाड़ा है और जिसने दुनियाभर के फाइटर पायलटों में अपना नाम सबसे ऊपर लिख दिया है.