Site icon भारत बोलेगा

यूपीएससी अध्यक्ष सिम्‍लिह

UPSC

डेविड आर सिम्‍लिह ने तीन अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली.

सिम्‍लिह 25 जून 2012 को आयोग के एक सदस्य बने थे और उन्‍हें इस साल चार जनवरी को यूपीएससी के अध्‍यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था.

यूपीएससी में पदभार संभालने से पूर्व सिम्‍लिह, राजीव गांधी विश्वविद्यालय, इटानगर के कुलपति थे.

David Reid Syiemliehइन्होंने विभिन्न नीति निर्माण, शैक्षिक और प्रशासनिक निकायों में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. इन्होंने कई पुस्तकों व प्रकाशनों का लेखन एवं संपादित भी किया है.

सिम्‍लिह ने सेंट एडमंड कॉलेज, शिलांग में अध्ययन किया जहां से इन्होंने इतिहास में स्नातक किया.

1985 में इन्हें पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गई.

इन्होंने पूंजीवाद और साम्राज्यवाद, आधुनिक भारतीय इतिहास और उत्तर पूर्वी भारत में ईसाई धर्म के इतिहास के पाठ्यक्रमों का अध्यापन कार्य किया है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version