वैसे तो इनका असली नाम अलेक्सिस फ्रेज़र (Alexis Fraser) है लेकिन ये खुद को लेक्स कहलाना पसंद करती हैं, जबकि लिपस्टिक लेक्स (Lipstick Lex) के नाम से इन्हें ज्यादा जाना जाता है. जी, लेक्स वही आर्टिस्ट हैं जो लिपस्टिक से खूबसूरत कलाकारी (art work) करती हैं, बेजान चीजों में भी जान डाल देती हैं. अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से ये दुनिया भर में लिपस्टिक के इस्तेमाल से बनी कला सामग्री बेच रही हैं. इनसे बात की भारत बोलेगा ने.
लिपस्टिक ही क्यों? यह क्या कला है?
मेरी हर पेंटिंग (painting) पर मेरा चुंबन प्रिंट (kiss print) ही मेरा हस्ताक्षर है और यह मेरे द्वारा बनाए गए प्रत्येक कला सामग्री पर पाया जाता है. मेरी सारी कला प्यार से ही बनती है – सचमुच. मेरा मानना है कि प्रेम, सौंदर्य और हंसी-ख़ुशी की भावनाएं सभी संक्रामक हैं, इस प्रकार से मैं इन्हें अपने काम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती हूं.
चुंबन प्रिंट? इसके बारे में बताएं
हां, मैं अपने हर चित्र को चुंबन से सजाती हूं. वही मेरा हस्ताक्षर है. कई लोगों को इस सवाल जैसी उत्सुकता होती है. और बार-बार मुझसे यही सवाल पूछा जाता है कि मैंने कैसे लिपस्टिक और चुंबन प्रिंट का उपयोग करने के बारे में सोचा. मैंने अपने 20 वें साल में पेंटिंग करना शुरू किया. तब मैं पारंपरिक रूप से तेल चित्रकला का प्रयोग करती थी. मुझे लगता था कि मैं एक सामान्य चित्रकार बन कर रह गई थी. तभी मुझे एक चुनौती भरा काम मिला जिसमें मुझे मर्लिन मुनरो की एक पेंटिंग बनानी थी जो रंगों से सरोबार हो, एकदम जीवित. मुझे यह भी कहा गया कि पेंटिंग असाधारण होनी चाहिए. वह साल था 2012 जब मेरी ज़िन्दगी बदल गई. मैंने अचानक यह अनोखा प्रयोग करने का सोचा. एक गैर पारंपरिक दृष्टिकोण अपनाते हुए मैंने अपने दिमागी तूफान को एक रूप लेने दिया और बस लिपस्टिक उठाकर पेंटिंग बना डाली. लिपस्टिक और चुंबन प्रिंट के साथ तैयार वह पेटिंग आइकन बन गई. फिर क्या था, मैंने लिपस्टिक को ही अपना ब्रश और रंग दोनों ही बना लिया,लोग मेरे काम को बहुत पसंद कर रहे हैं.
आपके काम का विस्तार कैसे हो रहा है?
पिछले कुछ वर्षों में मेरा काम धीरे-धीरे विकसित हुआ है और स्टाइल, विषय वस्तु और तैयार होने वाली पेंटिंग में काफी सुधार हुआ है. वर्तमान में मैं ऐसी पेंटिंग व कला सामग्री बना रही हूं जिससे मुझे ख़ुशी मिले. मैं अपने वातावरण के प्रति भी काफी जागरूक हूं और उनसे काफी प्रेरणा लेती हूं.
आपके जीवन का लक्ष्य क्या है?
आने वाले 30 साल के बारे में बताऊं तो मैं चाहूंगी कि मैं शॉर्ट्स में ही रहूं, दुनिया की सैर करूं. मुझे समुद्र के किनारे रहना भी पसंद है तो मैं चाहूंगी कि वैसी ही जीवनशैली के लिए खुद को तैयार करूं, और मुझे लगता है कि यह सब मेरे काम के माध्यम से स्पष्ट भी है. मैं अपनी कलात्मक यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हूं, और अपने ब्रांड और अनूठी कला से दुनिया को उजागर करना चाहती हूं.
आप अपने काम के बारे में कितनी आश्वस्त हैं?
कलाकारों के दुनिया बहुत बड़ी है, यह एक समुद्र है जहां मैं खड़ी हूं. लेकिन, मुझे मालूम है कि मेरा काम अनूठा है, अलग है, खूबसूरत है, सच्चा है. सौभाग्य से मैं एक लिपस्टिक कलाकार हूं जो एक दुर्लभता है – मेरा मतलब है, आपने इससे पहले किस लिपस्टिक कलाकार से मुलाकात की थी? मुझे आप एक आर्टप्रेन्योर (entrepreneur) कह सकते हैं.