बच्चों के जन्म को कैमरे में उतारना बहुत मुश्किल हो सकता है. लेकिन किस सफाई से के.इ. डाक्यूमेंट्री संस्था की फोटोग्राफर कोर्टनी एलिज़ाबेथ ने यह तस्वीर खींची, यह समझा जा सकता है. इसमें कितनी ही भावना कूट-कूटकर भरी है.
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल बर्थ फोटोग्राफर्स ने इस साल ऐसे ही पलों की तस्वीरों की एक प्रतियोगिता आयोजित की. इसी दौरान यह तस्वीर भी नामांकित हुई.
सही कहते हैं – ज़िन्दगी से प्यार करने की जरूरत है और इसे त्योहार की तरह जीना चाहिए. मां बनना शायद दुनिया की सबसे अद्भुत प्रक्रियाओं में से एक है. जन्म देने का जिम्मा प्रकृति ने एक औरत को इसलिए भी दिया है क्योंकि इस काम के लिए जो साहस और कोमलता चाहिए, वो सिर्फ एक महिला में हो सकती है.