हममें से अधिकांश बहुत अच्छे इंसान हैं और हम जो करते हैं वह भी बहुत अच्छा है. कुछ संपन्न भी होते हैं मगर हममें से शायद गिनती के ही लोग होते हैं जिन्हें कोई रोक नहीं सकता है.
जिन्हें कोई या कुछ भी रोक नहीं सकता है, उनकी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है. उनका किसी से मुकाबला नहीं होता. उनका मुकाबला खुद से होता है.
आप कभी नहीं जान पाएंगे कि वो क्या करेंगे. वो आपसे कभी भी मुकाबला नहीं करेंगे; आपको उनसे मुकाबला करना होगा.
क्या आप भी चाहते हैं कि आपको कोई रोक नहीं सके? क्या आप भी जीवन में अविकल, अविरल बढ़ते रहना चाहते हैं बिना रुके, अनथके.
यह संभव है. अगर आप अपने व्यवहार में बदलाव लाएं तो ! आपको भी कोई रोक नहीं सकता है.
आइए जानते हैं, यह कैसे हो सकता है.
1. सोचिए मत. जानिए और काम करना शुरू कीजिए.
2. हमेशा तैयार रहें ताकि आपको इतनी आजादी रहे कि आप अपनी सहज प्रवृति के हिसाब से काम कर सकें.
3. धन यानी पैसों से कभी प्रेरित न हों, कोई बाहरी कारक से भी नहीं.
4. कभी भी संतुष्ट न हो जाएं.
5. हमेशा कंट्रोल में रहें.
6. हमेशा अपने आप के लिए सच्चे बने रहें.
7. दबाव से कभी मुक्त न हों.
8. कभी भी असफलता के परिणामों से घबराएं नहीं.
9. कभी भी दूसरों से मुकाबला नहीं करें. दूसरों को अपने से मुकाबला करने लायक बनाएं.
10. सीखना-पढ़ना कभी बंद नहीं करें.
11. सफलता काफी नहीं है. यह सिर्फ दबाव बढ़ाती है.
12. सफलता के उत्साह को संभाल कर रखें, इसमें बह नहीं जाएं.
13. विनम्रता से ही ऑनरशिप आती है. जब आपके हाथ में पूरी आजादी और कंट्रोल होगा तभी आप किसी चीज को या तो बना सकते हैं या बिगाड़ सकते हैं.
14. अपने काम की खुद कभी प्रशंसा नहीं करें, काम को खुद बोलने दें, लोग खुद-ब-खुद प्रशंसा करने लगेंगे.
15. दुनिया में जितने भी अच्छे परफार्मर हुए हैं वो मानसिक स्तर पर काफी लचीले हुए हैं, लिहाजा हमेशा अपने मानसिक शक्ति पर ही काम करें.
16. विश्वास और भरोसा आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है.
17. आप अपने आसपास उन लोगों को रखें जो आपको भविष्य के बारे बताएं, ना कि अतीत के बारे में याद दिलाएं.
18. जो हो रहा है होने दीजिए, लेकिन कभी भूलिए मत. मतलब इसका यह नहीं है कि आप उनके साथ अपना बिजनेस जारी ही रखें जिन्होंने आपके साथ गलत किया है.
19. लक्ष्य हमेशा स्पष्ट रखें.
20. किसी भी बात पर विश्लेषण और टालमटोल करने के बजाय त्वरित प्रतिक्रिया दें.
21. अगर आप किसी चीज की व्याख्या सहज तरीके से नहीं करेंगे तो आप उसे बेहतर नहीं समझ सकते हैं. इसलिए हमेशा जटिलता से बचें और सहजता का चुनाव करें.
22. किसी की उपलब्धि या उसकी कार्यकुशलता के प्रति इर्ष्या भाव नहीं रखें. इसलिए हर समय प्रयास करते रहना चाहिए.
23. एक बहुत ही उम्दा कथन है कि अगर मैं आपसे ज्यादा गिरुंगा तो मैं ही जीतूंगा.
24. सफलता के परिणाम के बारे में नहीं सोचें. हमेशा उन काम पर फोकस करें जिससे बेहतर परिणाम आए.
25. अगर सोचना जरूरी है तो सोचें लेकिन फिर दस गुणा ज्यादा काम करके दिखाएं.
26. लक्ष्य ऐसा निर्धारित करें जो आपकी वर्तमान क्षमता से भी काफी अधिक हो.
27. आप जहां कहीं भी हों, विश्वास के साथ वहां रहें. स्थिति नाजुक हो तब भी चित्त प्रसन्न रखें.
28. तैयार होने से पहले स्टार्ट ले लें.
29. अगर आपको किसी परमिशन की जरूरत है, तो संभव है कि आप उस काम को नहीं कर सकते हैं.
30. कभी अपवाद नहीं बनाएं.