भारत में मनाए जाने वाले अनेक लोकप्रिय त्योहारों में दीपावली (Deepawali) के दौरान लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है. चाहे वो ओणम (Onam) की तरह घर की सजावट करना हो, या क्रिसमस (Christmas) की तरह सबके लिए उपहार (gifts) खरीदना, ईद (Eid) की तरह सगे संबंधियों से मिलना हो या होली (Holi) की तरह स्वादिष्ट पकवान बनाना – ये सभी दीपावली के अवसर पर एकजुट हो जाते हैं. इस अवसर पर नए, आकर्षक कपड़े पहनना भी एक रीति ही बन गई है.
पैंट स्टाइल साड़ी
कई दफा हमें साड़ी पहनने का मन तो करता है, परंतु उसे एक आधुनिक तरीके से पहनना थोड़ा उबाऊ लगता है. ऐसे में एक ट्रेडिशनल ब्लाउज को अपने किसी आरामदेह टॉप के साथ और पेटीकोट को एक सुविधानुसार लूज़ या टाईट ट्राउजर के साथ बदल दें, तो आपका एक नया दीपावली केयरफ्री लुक तैयार हो जाएगा.
प्लाजो
पिछले कुछ सालों से बाज़ार में प्लाजो का सुरूर छाया रहा है. दीपावली जैसे खास अवसर हों, या फिर डेली वीयर लुक्स, प्लाजो को उनके आरामदायक एवं परिष्कृत लुक्स के लिए खूब सराहा गया है. दीपावली के अवसर पर आप शिमर, लेस्ड या नेट प्लाजो को अपने मनपसंद टॉप, शर्ट या कुर्ते के साथ पेयर कर सकती हैं. अपनी किसी पुरानी घेरेदार लौंग स्कर्ट को भी एक प्लाजो का रूप देकर रीमेक किया जा सकता है. इसी तरह आप प्लाजो बनाने के अन्य डीआईवाई (DIY) विकल्प भी आजमा सकती हैं.
धोती स्टाइल सूट एवं साड़ी
हाल फिलहाल में इस स्टाइल का प्रदर्शन अनेक सेलेब्रेटीज ने किया है. न्यूनतम एक्सेसरीज के साथ आप यह धोती स्टाइल साड़ी एक मनपसंद ब्लाउज, टॉप या शर्ट के साथ पहनी जा सकती है. इससे आपकी एक साधारण सी साड़ी को भी नया अवतार मिलेगा. जब बात सूट की हो तो, क्यों ना एक रेडीमेड स्टाइलिश धोती पैंट खरीदने की बजाए, किसी रंग बिरंगे, कढ़ाई किए हुए दुपट्टे को लेगिंस के ऊपर धोती की तरह लपेट लिया जाए. इससे आपके कपड़े रीयूज भी हो जाएंगे और आपका एक दीपावली फेस्टिव लुक भी तैयार हो जाएगा.
लहंगा
एक लंबे अरसे से चले आ रहे भारी काम वाले लंबे-लंबे लहंगों को अलविदा कहने का समय आ गया है. अपनी किसी पुराने घाघरे की लेंथ छोटी करके पहनना भी एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है. यह जरूरी नहीं है कि इन घाघरों के बौटम्स में समरूपता हो – यह विषम, पॉम-पॉम सहित एवं लेयर्ड हो सकते हैं. कन्वेंशनल नाड़े को बेल्ट्स से बदल कर एक नया दीपावली लुक क्रीएट किया जा सकता है.