Site icon भारत बोलेगा

गैस से निजात पाना आसान है

पेट में गैस: इलाज, उपचार, निजात घर में बैठे

कोरोनावायरस के कारण हर जगह लॉकडाउन (lockdown) है. आप सभी अपने-अपने घर में ही रह रहे हैं. चलना फिरना भी दूभर हो गया है. बाहर निकलना या काम पर जाना बिलकुल संभव नहीं है.

ऐसे में बैठे-बैठे गैस (gas and acidity) की परेशानी हो सकती है. भोजन के बाद गैस, पेट फूलना (bloating) और असुविधा होना एक सामान्य समस्या देखी जा रही है.  

तो फिर, गैस से राहत कैसे पाएं?

सुनें डा. नम्रता का ये पॉडकास्ट और अपने सम्बंधियों व मित्रों के साथ शेयर करें ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके.

http://bharatbolega.com/wp-content/uploads/2020/03/Dr.-Namrata-of-Drugless-Health-Care-Center-on-Gastric-Troubles.mp3

आप इस पॉडकास्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं और किसी ज़रूरतमंद के साथ सीधे व्हाट्सऐप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.

पेट में गैस बनने के कारण, लक्षण और इससे निजात

इस पॉडकास्ट में बताया गया है कि सुबह उठकर दो ग्लास गुनगुने पानी का सेवन करना है. मिट्टी-पट्टी पद्दति से पेट को ठंडा रखना है. मिट्टी-पट्टी पद्दति में सुबह बिना कुछ खाए एक गिले तौलिए को पेट पर रखना है.  

डा. नम्रता अपने हेल्थ पॉडकास्ट में बता रही हैं कि इस दौरान क्या खाना है, कैसे खाना है जिससे आपको आराम मिले. ध्यान रहे चने की दाल या बेसन का सेवन करने से गैस की समस्या बढ़ सकती है.

ड्रगलेस हेल्थ केयर सेंटर से संपर्क करने के लिए उनके फेसबुक पेज या इन्स्टाग्राम के कांटेक्ट आप्शन पर जा सकते हैं.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version