इटली कोरोना डायरी: पॉडकास्ट

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इटली में दस हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

सुनें राकेश कुमार का पॉडकास्ट सीधे इटली से.

वहां हजारों अभी संक्रमित भी हैं जो संख्या दुनिया के किसी भी देश की तुलना में कहीं ज़्यादा है.

इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे ने देश को आश्वास्त किया है कि इटली में सामान्य ज़िदगी जल्द ही शुरू होगी.

लेकिन जिस तरह के आंकडें इटली से आ रहे हैं, उससे फ़िलहाल स्थिति संभलती नहीं दिख रही है.

इटली में कोरोनावायरस संक्रमण की शुरुआत फ़रवरी मध्य से हुई जब देश इंफ़्लुएंजा के सबसे ख़राब दौर से जूझ रहा था.

इटली में हो रही मौतों की एक बड़ी वजह ये भी बताई जा रही है कि वहां एक बड़ी आबादी बुज़ुर्ग लोगों की है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी