Site icon भारत बोलेगा

इटली कोरोना डायरी: पॉडकास्ट

Various face masks and a face shield

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इटली में दस हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

सुनें राकेश कुमार का पॉडकास्ट सीधे इटली से.

http://bharatbolega.com/wp-content/uploads/2020/04/1.Bharat-Bolega-Podcast-Italy.mp3

वहां हजारों अभी संक्रमित भी हैं जो संख्या दुनिया के किसी भी देश की तुलना में कहीं ज़्यादा है.

इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे ने देश को आश्वास्त किया है कि इटली में सामान्य ज़िदगी जल्द ही शुरू होगी.

लेकिन जिस तरह के आंकडें इटली से आ रहे हैं, उससे फ़िलहाल स्थिति संभलती नहीं दिख रही है.

इटली में कोरोनावायरस संक्रमण की शुरुआत फ़रवरी मध्य से हुई जब देश इंफ़्लुएंजा के सबसे ख़राब दौर से जूझ रहा था.

इटली में हो रही मौतों की एक बड़ी वजह ये भी बताई जा रही है कि वहां एक बड़ी आबादी बुज़ुर्ग लोगों की है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version