भारत बोलेगा

‘कौन है जो सपनों में आया’ अंग्रेज़ी नक़ल

Bharat Bolega Podcast by Surabhi

कौन  है जो सपनों में आया – संगीत जगत की एक ऐसी यात्रा जहां एक धुंधलका भी है. सुनें इस पॉडकास्ट में कौन है जो सपनों में आया (Kaun Hai Jo Sapno Mein Aaya) गीत की कहानी, सुरभि की ज़ुबानी.

भारतीय संगीत में या यूं कहें कि हिंदी फिल्मों कई प्रसिद्ध गीत अंग्रेज़ी गीतों के नक़ल हैं. इसी गाने को लीजिए जिसे हम वर्षों से सुन रहे हैं.

http://bharatbolega.com/wp-content/uploads/2020/05/kaun-hai-jo-sapno-me-aya.mp3

इस पॉडकास्ट में सुरभि बता रही हैं कौन है जो सपनों में आया गाने के बारे में जिसे साल 1968 में झुक गया आसमान (Jhuk gaya Aasman) में फिल्माया गया था.

इसके गीतकार थे हसरत जयपुरी, जबकि गायक थे मोहम्मद रफी. संगीत दिया था शंकर जयकिशन ने.

 


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version