अपना कारोबार शुरू करने के लिए या वेबसाइट शुरू करने के लिए डोमेन नाम चुनना (perfect domain) सबसे ज़रूरी होता है. कोई भी सबसे पहले आपका डोमेन नाम ही देखता है. आपका ब्लॉग, वेबसाइट, बिज़नेस या ऑनलाइन स्टोर के लिए ध्यान से चुना गया डोमेन नाम लोगों की दिलचस्पी बढ़ाता है. फिर तो आपकी वेबसाइट (website) पर ट्रैफ़िक भी ज़्यादा आता है, आपकी रैंकिंग (page ranking) भी अच्छी हो जाती है.
एक अच्छा डोमेन आपको ब्रांड बना देता है. आपका डोमेन नाम ही आपका ऑनलाइन एड्रेस होता है. तो क्या आप नहीं चाहेंगे कि इंटरनेट पर आपका पता (online address) अच्छा हो? आपके नाम और काम को आगे बढ़ने में डोमेन नेम का बड़ा रोल होता है. क्रिएटिव एजेंसी जी कैफे आपको बताता है एक अच्छा डोमेन चुनने का सही तरीका. आप सीधे जी कैफे पर जाकर आसानी से अपना बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.
ताकि आप अपनी पहचान आसानी से बना सकें
ध्यान रहे डोमेन का नाम जितना छोटा हो उतना ही अच्छा, क्योंकि इसे याद रखने में आसानी होती है और कोई जल्दी से वह ख़ास की-वर्ड (keyword) टाइप करके आपको इंटरनेट पर ढूंढ भी लेता है. फिर भी ध्यान यह रखना होता है कि डोमेन नाम आपके उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम हो. यानी आपके विचार या बिज़नेस को पूरी तरह से बयान करने में डोमेन नाम सहायक हो. हां, अजीबोगरीब डोमेन नाम लेने से आपको बचना चाहिए.
चुनें शानदार दमदार डोमेन और छा जाएं
आप .in या .com या .org या फिर .co जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं, लेकिन भूलकर भी पहले से प्रसिद्द किसी नाम से एकदम मिलता जुलता डोमेन नाम लेने से आपको बचना चाहिए. एक अच्छा डोमेन आपकी ऑनलाइन प्रॉपर्टी है, यह बात आपको समझना बहुत ज़रूरी है. तो आज ही क्यों न बनें एक ऑनलाइन प्रॉपर्टी के मालिक!