गत दिसंबर लेखिका चेरी लुकास रोलांड्स हांगकांग में थी. कई दिनों तक हांगकांग की गलियों और बाज़ारों में घूमने के बाद एक दिन वे ट्राम से विक्टोरिया पीक देखने गई. इसे माउंट ऑस्टिन भी कहते हैं. यह हांगकांग के पश्चिम भाग में है.
वहां उन्होंने देखा कि आसमान एकदम साफ था. पहाड़ की चोटी से हांगकांग की गगनचुम्बी इमारतें, विक्टोरिया हारबर, पहाड़ देखना उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्हें ऐसा लगा जैसे वे किसी शहर की सबसे प्रभावशाली छवि देख रही हों. विक्टोरिया पीक से उन्हें एक अलग ही और बहुत सुंदर हांगकांग दिख रहा था.
इसी तरह आप भी नए प्रयोग कर सकते हैं. अपने सैर सपाटे के दौरान लीक से हटकर कुछ करना ज़िन्दगी को नया मकसद दे सकता है. घूमते-घूमते बाज़ार और दर्शनीय स्थलों से सेल्फी लेने एवं वहां के दृश्य खींचने के अलावा आप उस जगह को किसी ऊंचाई वाले स्थान से भी देखने समझने का प्रयास कर सकते हैं, जैसा चेरी लुकास रोलांड्स ने हांगकांग में किया.
कहते हैं एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है. तो आप भी खींचिए ऐसी ही तस्वीरें और घूमने का मजा भी लीजिए.