एजुकेशन एक्टिविस्ट मलाला युसुफ़ज़ई (Malala Yousafzai) ने अपने बचपन के दोस्त असर मलिक के साथ शादी रचाते हुए नए जीवन की शुरुआत की है. उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित अपने घर पर परिवार की मौजूदगी में निकाह किया.
अपनी शादी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, “आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. हम आगे की यात्रा के लिए एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं. हमें आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है.”
मलाला इतिहास की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं, जबकि उनके जीवनसाथी असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में जनरल मैनेजर हैं.
पाकिस्तान की स्वात घाटी में लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करने के कारण मलाला को 2012 में तालिबान ने स्कूल से लौटते समय बस में घुसकर गोली मार दी थी. तब वह मात्र 15 साल की थीं.
उन्हें इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया था जहां उन्होंने अपनी पढाई जारी रखी. मलाला को भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ 2014 में संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार मिला था.
मलाला को इस साल की शुरुआत में तालिबान ने जान से मारने की धमकी दी थी. निंदनीय यह है कि यह धमकी उसी आतंकी ने दी थी, जिसने 9 साल पहले उन्हें गोली मारी थी.
कुछ दिन पहले मलाला ने फ़ैशन मैगज़ीन वोग को दिए एक इंटरव्यू में शादी, रिलेशनशिप और पार्टनरशिप के बारे में बात की थी.